- Published by- @MrAnshulGaurav
- Monday, May 30, 2022
मध्यप्रदेश : विधानसभा चुनाव होने में 15 महीने बाकी हैं. यदि अभी चुनाव कराए जाएं तो कांग्रेस के 95 में से 27 विधायक हार जाएंगे. यह खुलासा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ द्वारा कराए गए सर्वे में हुआ है. एक निजी कंपनी से कराए गए सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार के 20 (8 मंत्री इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए) में से 3 मंत्रियों की क्षेत्र में स्थिति खराब है. पूर्व मंत्री व राऊ से विधायक जीतू पटवारी को अपने क्षेत्र में ज्यादा फोकस करने की सलाह दी गई है. कमलनाथ ने एक बैठक के दौरान सर्वे रिपोर्ट का हवाला देकर कमजोर प्रदर्शन वाले विधायकों को चेतावनी दी है कि परफॉर्मेंस नहीं सुधारा, तो टिकट कट जाएगा.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सर्वे में पता चला है कि 27 विधायकों की उनके क्षेत्र में लोकप्रियता का ग्राफ पिछले कुछ समय में गिरा है. इन सभी को क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि 36 विधायकों का परफॉर्मेंस ठीक है. इसमें 15 पूर्व मंत्री शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन उपाध्यक्ष रहीं हिना कांवरे की अपने विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रियता फिलहाल बरकरार है.