Breaking News

बिपाशा बसु की वजह से करण नहीं दिखाते बेटी देवी का चेहरा, बोले- ‘अभी नहीं है इजाजत’

करण सिंह ग्रोवर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर हर तरफ सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में करण ने एक आईएएफ अधिकारी ‘स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल’ की भूमिका निभाई है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रर्दशन कर रही है। हाल ही में एक बातचीत में दौरान करण ने अपनी बेटी ‘देवी’ के बारे में बात की। उन्होंने देवी का चेहरा न दिखाने की वजह का खुलासा किया है।

सई एम मांजरेकर और गुरु रंधावा की फिल्म कुछ खट्टा हो जाए दर्शकों को एक मजेदार सफर पर ले जाने का वादा करता है, देखिए ट्रेलर

बिपाशा बसु की वजह से करण नहीं दिखाते बेटी देवी का चेहरा, बोले- 'अभी नहीं है इजाजत'

देवी का चेहरा दिखाने की नहीं है इजाजत

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी देवी का जन्म नवंबर 2022 में हुआ था। दोनों स्टार्स आए दिन अपनी बेटी की कई प्यारी झलकियां साझा करते रहते हैं। हालांकि, किसी भी तस्वीर में उनकी बेटी देवी का चेहरा सही से नजर नहीं आता है। करण ने इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि उनकी पत्नी बिपाशा ने मना किया है कि अभी हम किसी को देवी का चेहरा नहीं दिखाएंगे। उन्होंने कहा, ‘बिपाशा ने अभी इसकी इजाजत नहीं दी है और जब तक मेरे पास इजाजत नहीं है, तब तक मैं उसका चेहरा नहीं दिखा सकता और ये सही भी है।’

देवी सभी को ‘हाय’ करती हैं

अभिनेता ने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं है कि हम देवी का चेहरा छिपाते हैं। अक्सर जब हम हवाई अड्डे पर कहीं से वापस आ रहे होते हैं, वे लोगों को देखती हैं, और ‘हाय’ कहती हैं। हालांकि, पैपराजी और वहां मौजूद लोग इस बात को समझते हैं कि हम अभी अपने बच्चे का चेहरा नहीं दिखना चाहते हैं।’

करण सिंह ग्रोवर का वर्कफ्रंट

करण सिंह ग्रोवर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में वे ‘फाइटर’ में नजर आए हैं। फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख भी हैं। फाइटर’ का निर्माण वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा किया गया है। यह फिल्म निर्माता के रूप में सिद्धार्थ आनंद और उनकी पत्नी ममता आनंद की पहली फिल्म है। सिद्धार्थ आनंद, इससे पहले ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी सफल एक्शन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

About News Desk (P)

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...