लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में अनेकता में एकता क्रांति मंच के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Free health Camp) का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय (VC Pro JP Pandey) के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में सीतापुर आंख अस्पताल (Sitapur Eye Hospital) के विशेषज्ञों (Experts) द्वारा नेत्र परीक्षण (Eye Tsts), दवाओं एवं चश्मों का वितरण किया गया।
शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. महेश कुमार ने फीता काटकर किया। इस आयोजन में डॉ. आरती श्रीवास्तव (सह-अध्यक्ष, अनेकता में एकता एनजीओ), सैय्यद ज़ीशान कदीर और डॉ. अज़ीम का विशेष योगदान रहा। शिविर के दौरान वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. विभोर महेंद्रु ने कैंसर जागरूकता सत्र का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने कैंसर के विभिन्न चरणों की जानकारी दी और उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के प्रश्नों का समाधान किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों की आंखों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाएं एवं चश्मे वितरित किए गए। इस शिविर में 238 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने नेत्र परीक्षण कराया। इस सफल आयोजन में डॉ. नीरज शुक्ला (कुलानुशासक) ने संयोजक, डॉ. रचिता सुजॉय चौधरी (विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग) ने समन्वयक, और डॉ. काजिम असगर रिज़वी ने आयोजक सचिव की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एहतेशाम अहमद, डॉ राजकुमार, डॉ शचींद्र शेखर, डॉ मनीष सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस स्वास्थ्य शिविर को समुदाय के कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।