Breaking News

किम जोंग ने सैन्य इकाई का मुआइना किया

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने 2010 में दक्षिण कोरिया के एक द्वीप पर गोलाबारी के लिए जिम्मेदार सैन्य इकाई का मुआइना किया। उत्तर कोरिया ने नवंबर 2010 में यिओनप्योंग द्वीप पर तोपों से धुआंधार 170 गोले दागे थे, जिसमें दो आम नागरिक सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। 1950-53 कोरियाई युद्ध के बाद आवासीय इलाके पर उत्तर कोरिया का यह पहला हमला था।
उत्तर कोरिया के हाल में किए कई मिसाइल प्रक्षेपण और उसके छठे परमाणु प्रक्षेपण की संभावना के बीच कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं वाशिंगटन ने परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रम के चलते उस पर सैन्य कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने कहा कि किम जांगजेई और म्यू टापू पर सेना की टुकड़ी को दौरा किया। वहां, उन्हें ‘दुश्मनों की हाल की गतिविधियों’ से उन्हें अवगत कराया। किम ने पर्यवेक्षण चैकी से यिओनप्योंग का अवलोकन किया और ‘‘नव गठित बलों के दुश्मनों पर हमला करने की योजना का निरीक्षण किया।’’

 

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...