Breaking News

तीसरे वनडे में बेहतरीन शतक जड़कर भारतीय टीम को स्कोर तक पहुंचाने में इस खिलाडी का रहा योगदान

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का क्रिकेट के मैदान पर स्वर्णिम सफर जारी है। न्यूजीलैंड के विरूद्ध पांच मैचों की टी20 सीरीज में सर्वाधिक 224 रन बनाने के बाद केएल राहुल ने तीसरे वनडे में भी बेहतरीन शतक जड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम सहयोग दिया।

ये राहुल के करियर का छठा शतक है। उन्होंने 104 गेंदों पर तीन अंकों का आंकड़ा छुआ। इस दौरान उन्होंने 9 चौके व एक छक्का लगाया।

हालांकि इस बात को एक वर्ष भी नहीं बीता जब राहुल ने खुद को कमरे में कैद कर लिया था। दरअसल, 11 जनवरी, 2019 को केएल राहुल (KL Rahul) को बीसीसीआई ने सस्पेंड कर दिया था। केएल राहुल व टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भारतीय टॉक शो कॉफी विद करन में स्त्रियों के विरूद्ध कुछ आपत्तिजनक बयान दे दिए थे। इस घटना के बाद केएल राहुल अंदर से टूट गए, उन्होंने एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि वो बैन लगने के बाद दो हफ्तों तक अपने घर के कमरे में बंद रहे। उन्हें घर से बाहर निकलने में भय लगने लगा। उनके माता-पिता को भी समाज का भय सताने लगा।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...