Breaking News

बुलियन मार्केट में सोने-चांदी के दाम में देखने को मिली गिरावट, जानिये आज का रेट

बुलियन मार्केट में सोने-चांदी के रेट में मंगलवार 11 फरवरी को गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले छह दिन से लगातार चढ़ रहा सोना सस्ता हो गया है। मंगलवार को 10 ग्राम सोना 163 रुपये की गिरावट के साथ 40575 पर खुला। सोमवार को सोना 72 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 40738 रुपये पर बंद हुआ था। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में सोमवार को 999 शुद्धता वाला सोना 163 रुपये की गिरकर 40575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। बता दें बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।

धातु शुद्धता 10 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 11 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 40738 40575 -163
Gold 995 40575 40413 -162
Gold 916 37316 37167 -149
Gold 750 30554 30431 -123
Gold 585 23832 23736 -96
Silver 999 46225 (रुपये/Kg) 46125 (रुपये/Kg) -100 (रुपये/Kg)

सोना वायदा भाव 245 रुपये टूटा

वहीं वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच सटोरियों के अपने सौदे में कटान से मंगलवार को वायदा बाजार में सोने का भाव 245 रुपये तक टूट गया। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी के सौदों में सोना वायदा भाव 245 रुपये यानी 0.60 प्रतिशत गिरकर 40,434 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 1,425 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह जून डिलीवरी के लिए यह भाव 257 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत घटकर 40,590 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 82 लॉट का कारोबार हुआ।वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.51 प्रतिशत चढ़कर 1,571.40 डॉलर प्रति औंस रहा।

क्या है बुलियन मार्केट

सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...