Breaking News

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखिए अपना राशिफल

मेष- खान-पान लिमिट में रखना चाहिए, क्योंकि सितारा पेट में गड़बड़ी रखने वाला, मौसम के एक्सपोइपर से भी बचाव रखें, नुक्सान का भी डर।

वृष- अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, मगर पूरा जोर लगाना ठीक रहेगा, पति-पत्नी एक दूसरे के साथ नाराज दिखेंगे।

मिथुन- कमजोर मनोबल तथा डरे-डरे मन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लोने से बचेंगे, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

कर्क- गलत तथा बेकारण कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें, वैसे कोई भी नया यत्न हाथ में न लें, अर्थ दशा भी ठीकठाक रहेगी।

सिंह- जमीनी जायदादी तथा अदालती कामों के लिए यत्न बेकार सिद्ध होंगे, बड़े लोग भी आपकी किसी बात को लापरवाही के साथ सुनेंगे।

कन्या- मित्र, सज्जन साथी तथा बड़े लोग आपकी बात बेध्यानी के साथ सुनेंगे, कामकाजी भागदौड़ भी बेनतीजा सिद्ध होगी।

तुला- ध्यान रखें कि किसी कारोबारी प्रोग्राम को निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए, कामकाजी टूर भी न करें।

वृश्चिक- व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा ठीकठाक, जो भी काम करें, यत्न करें, भरपूर जोर लगाकर करें, मन पर गलत सोच प्रभावी रहेगी।

धनु- लेन-देन के काम अटैंटिव रह कर करें, ताकि आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचें फंस जाए, खर्चों का भी जोर बना रहेगा।

मकर- व्यापार कारोबार में लाभ यत्न करने पर कोई कामकाजी समस्या ऊी हट सकती है, वैस हर फ्रंट पर आप हावी प्रभावी विजयी रहेंगे।

कुंभ- चूंकि सरकारी कामों के लिए सितारा कमजोर है, इसलिए कोई भी सरकारी काम मैच्योर न हो सकेगा, नुकसान का भी डर।

मीन- मन पर गलत तथा नैगेटिव सोच प्रभावी रहेगी, इसलिए ध्यान रखें कि आप से कोई गलत फैसला न हो जाए, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

About News Room lko

Check Also

सर्वार्थ सिद्धि योग से हुआ नवरात्र का शुभारंभ, सुबह से ही मंदिरों में उमड़ी रही भीड़

इस बार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का शुभारंभ आज सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yoga) ...