स्पाइडर मैन व हल्क जैसे कॉमिक बुक सुपरहीरो किरदारों को गढ़ने वाले मार्वल कॉमिक्स के 95 वर्षीय पूर्व प्रमुख Stan Lee स्टेन ली का सोमवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ सालों से कई बीमारियों से ग्रस्त थे। स्टेन ली पूरा नाम स्टेन ली मार्टिन लाइबर है।
Stan Lee : ‘द फैंटास्टिक फोर’ के साथ शुरुआत
यहूदी परिवार में जन्मे स्टेन ली की माता का नाम सेलिया और पिता का नाम जैक था। स्टेन ली एक एक्टर के साथ-साथ एक लेखक, निर्माता, प्रकाशक और संपादक भी थे। ली ने कई सुपरहीरोज पर आधारित फिल्में बनाईं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। साथ ही स्टेन ली ने कई पुस्तकों, हास्य पुस्तकों व उपन्यासों की रचना की।
ये भी पढ़ें – PM मोदी ने वाराणसी को दिया 24 सौ करोड़ की सौगात
स्टेन ली ने 1961 में ‘द फैंटास्टिक फोर’ के साथ ‘मार्वल कॉमिक्स’ की शुरुआत की थी। बाद में इसमें ‘स्पाइडर मैन’, ‘एक्स मैन’, ‘हल्क’, ‘आयरन मैन’, ‘ब्लैक पैंथर’, ‘थोर’, ‘डॉक्टर स्टैंज’ और ‘कैप्टन अमेरिका’ जैसे किरदार शामिल किए गए।