Breaking News

Lakhimpur Khiri : पुलिस ने पकड़ी 400 पेटी प्रतिबंधित शराब

मोहम्मदी-खीरी। लखीमपुर खीरी Lakhimpur Khiri के तहसील क्षेत्र की कोतवाली पसगवां पुलिस द्वारा एक आज ट्रक विदेशी मदिरा की खेप को पकडा गया, जिसमें करीव 400 पेटी शराब बरामद की गयी।

Lakhimpur Khiri  के कोतवाली पसगवां में

लखीमपुर खीरी Lakhimpur Khiri के कोतवाली पसगवां की पुलिस चौकी  मोहम्मदपुर ताजपुर के नवागत चैकी इंचार्ज प्रदीप सिंह को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक 22 चक्का ट्रक हरियाणा में निर्मित विदेशी मदिरा लेकर बिहार जा रहा है, चैकी इंचार्ज द्वारा तत्काल अपने हमराहियों द्वारा उक्त ट्रक की घेराबंदी शुरू कर दी गयी और ट्रक आते ही उसे घेर कर पकड लिया गया तथा तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी को सूचित किया गया, सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक विजय आनन्द व उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा मौके पर पहुंच गये, और अपने सामने ट्रक को खुलवाया गया, जिसमें पीछे की ओर एक लाइन चावल के बोरों की लगी हुई थी तथा अन्दर रायल स्टेग,रायल चैलेंज, मैक डावल ब्रांण्ड की विदेशी मदिरा की पेटियां लगी हुई थी, जिनकी संख्या 400 बताई जा रही है।

उपजिलाधिकारी  ने बताया

उपजिलाधिकारी मोहम्मदी भगवानदीन वर्मा ने बताया कि उक्त ट्रक को मेरे समक्ष खोला गया जिसमें 387 पेटी विदेशी मदिरा बरामद हुई है, पुलिस द्वारा ट्रक चालक व हेल्पर दोनों को गिरफतार कर लिया गया है, चालक मैगलगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है, चालक द्वारा बताया गया है कि वह इस ट्रक को पिछले सालों से चलाया जा रहा है, वह इस शराब को लखीमपुर बाया नानपारा बिहार ले जा रहा था। पुलिस ने ट्रक व शराब को अपने कब्जे में ले लिया है तथा कागजी कार्यवाही की जा रही है।

हरियाणा निर्मित विदेशी मदिरा
तहसील क्षेत्र में यह पहली वारदात नहीं है इससे पूर्व भी हरियाणा निर्मित विदेशी मदिरा की कई खेंपे पकडी जा रही है। जिससे जाहिर होता है कि गैरप्रान्तों की शराब का बहुत बडा कारोबार फल फूल रहा है, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के अनुसार पकडी गयी शराब की कीमत लगभग पच्चीस लाख रूपया है, पुलिस के लिये यह एक उपलब्धि है।

रिपोर्ट:- सुखविन्दर सिंह कम्बोज

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...