Breaking News

विधिक पत्रकारों का किया गया सम्मान

वाराणसी। विधिक पत्रकार समाज के साथ न्यायिक प्रणाली को आमजन से जोड़ने का काम करते हैं। न्यायिक आदेशों के जटिल भाषा को सरल शब्दों में आमजन तक पहुंचाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। उक्त बातें बृहस्पतिवार को कचहरी परिसर में आयोजित विधिक पत्रकारों के सम्मान समारोह में सेंट्रल बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष व समाजवादी नेता प्रेमशंकर पांडेय ने कही।

उन्होंने कहा कि विधिक पत्रकारों के द्वारा ही न्यायालय परिसर में घटित घटनाओं, न्यायिक आदेशों व अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता है। ऐसे में उन्हें सम्मानित कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इसके पूर्व विधिक पत्रकारों को सेंट्रल बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष व समाजवादी नेता प्रेमशंकर पांडेय द्वारा अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष मेराज फारूकी जुग्गन, महामंत्री घनश्याम मिश्रा, अरविंद मिश्र, अमरेंद्र तिवारी, मनोज तिवारी, वीरेंद्र सिंह, अभिषेक चौबे मोनू, विजय समेत कई अधिवक्तागण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

रामलीला के मंचन के बीच राम और रावण में हुई धक्का-मुक्की, उत्तेजना में मंच पर हुआ बखेड़ा

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला में हैरान करने वाला मामला सामने आया। ...