लखनऊ विश्वविद्यालय आयोजन समिति द्वारा आयोजित शताब्दी समारोह में आमंत्रित छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री (1965-66), पूर्व जुला. सीनियर एडवोकेट अशोक निगम, पूर्व अध्यक्ष (1992-93), पूर्व सदस्य विधान परिषद डॉ. राकेश सिंह “राना”, पूर्व महामंत्री (1988-89) पूर्व विधायक ब्रजेश मिश्रा “शौरभ” व पूर्व महामंत्री (1995-96), पूर्व सदस्य विधान परिषद रामचंदर सिंह “प्रधान” को आयोजन समिति की ओर से स्मृतिचिन्ह व पुस्तिका भेंट की गई।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष (1995-96) प्रमोद तिवारी व पूर्व महामंत्री अनिल सिंह वीरू, शरफ़ अब्बास व अन्य छात्रप्रतिनिधि शामिल हुए।
![शाश्वत तिवारी](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2020/07/1e9dacca-d57b-4784-9dd2-d6dc3a2ad08b-e1602443929418-253x300.jpg)