लखनऊ। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन व स्मार्ट ई टच कंपनी के इंजीनियर निशान्त पाण्डेय वाराणसी के द्वारा में मीरजापुर पुलिस कर्मियों का अवकाश लेना हुआ पेपरलेस ,स्मार्ट ई पुलिस मोबाइल एप पर छुट्टी लेना हुआ आसान ,इसके लिए पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी ने लिव मैनेजमेंट सिस्टम एप लांच किया। इसी के साथ मीरजापुर भारत का पहला जिला बन गया । जहा पुलिस के जवान और अधिकारी भी छुट्टी एप के माध्यम से प्राप्त करेंगे, यूपी की पुलिस अब स्मार्ट होने की ओर है ,पुलिस के जवान और अधिकारी जिला मुख्यालय से दूर अपनी ड्यूटी पर तैनाती के दौरान अगर छुट्टी चाहते है तो उन्हें अब मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, इससे कागज, समय, और की भागदौड़ से राहत मिलेंगी । पुलिस कर्मी अपने तैनाती स्थल से ही वह मोबाइल पर स्मार्ट ई पुलिस मोबाइल एप से छुट्टी आवेदन कर सकते है । आवेदक को लिए गये निर्णय की भी जानकारी उसे एप द्वारा ही मिल जायेगी ,भारत का पहला एप है जिससे पर स्मार्ट ई पुलिस मोबाइल एप के द्वारा से छुट्टी आवेदन कर सकते है। जिसे प्रयोग के रूप में जनपद मीरजपुर मे लागू किया गया है जिसे जनवरी तक परिपक्व होने पर पहले प्रदेश स्तर पर व बाद में राष्ट्रीय स्तर पर लागू कराया जाएगा ।
Tags Ashish Tiwari District Headquarters Lucknow Mobile Smart E Police Superintendent of Police Mirzapur
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...