• उप्र पुस्तकालय संघ द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कल
लखनऊ। उप्र पुस्तकालय संघ (UP Library Association) द्वारा ‘शैक्षिक उन्नयन एवं सामाजिक विकास में उप्र पुस्तकालय अधिनियम एवं पुस्तकालयों की भूमिका’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कल होगा। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अशोक बाजपेयी, राज्य सभा सांसद एवं विशिष्ट अतिथि पवन सिंह चौहान (सदस्य विधान परिषद), चेयरमैन एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, लखनऊ द्वारा इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) क्षेत्रीय केन्द्र, वृन्दावन योजना, रायबरेली रोड, तेलीबाग के सभागार में प्रातः 10:00 बजे किया जायेगा।
विश्व साइकिल दिवस (3 जून): सेहत और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है साइकिलिंग
जिसमें देश एवं प्रदेश के पुस्तकालयाध्यक्ष, पुस्तकालय विज्ञान के अध्यापकगण व अन्य विद्वानों द्वारा विषय पर विचार प्रस्तुत किये जायेंगे। संगोष्ठी संयोजक विनोद कुमार मिश्र के अनुसार इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के पुस्तकालयों के विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जायेगा। उक्त जानकारी आयोजन समिति सदस्य कुंवर अभिषेक प्रताप सिंह ने दिया।
मालदीव मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल ने यूएसबीआरएल परियोजना पर बने चिनाब पुल का दौरा किया