Breaking News

स्वास्थ्य और पुलिसकर्मी की ही तरह सफाईकर्मी भी हैं असल कोरोना वारियर्स: लाखन सिंह राजपूत

औरैया। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने गुरुवार को औरैया जिले की नगर पंचायत दिबियापुर में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बड़ी मात्रा में कोरोना सामग्री वितरित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य और पुलिसकर्मी की ही तरह सफाईकर्मी भी असल कोरोना वारियर्स हैं।

राज्यमंत्री राजपूत ने आज नगर पंचायत दिबियापुर के सफाईकर्मियों को कोरेना संक्रमण से बचाव हेतु कोरेना सामग्री के रूप में 100 पीपीई किट, 35 जोड़ी जूता, 35 चश्मा, 35 जोड़ी ग्लब्स, 300 फेस शील्ड, 4500 सर्जिकल मास्क, 270 सेनेटाइजर 200 एमएल व 290 सेनेटाइजर 50 एमएल वितरित किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के इस संकटकाल में जहां लोग अपने घरों में हैं वहीं सभी सफाईकर्मी मेहनत कर अपनी जान की परवाह किए बिना कस्बे को स्वच्छ बनाए रखने में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के नियंत्रण हेतु नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर में साफ-सफाई, फागिंग व घर-घर जाकर सेनेटाइजेशन जैसा महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल, अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव, वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र सिंह राजावत‌ व सभासदगण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...