Breaking News

लायंस क्लब चुनाव हेतु नामांकन

लखनऊ। लायंस क्लब मण्डल 321 बी1 के मण्डलाधीश, उपमण्डलाधीश प्रथम व उपमण्डलाधीश द्वितीय के निर्वाचन हेतु जिम खाना क्लब में नामांकन किये गए।

इसके लिए लायन बी एम श्रीवास्तव, लायन विश्वनाथ चौधरी व लायन तेजेंद्र पाल सिंह अपना नामांकन अवध जिमखाना क्लब में दाखिल किया। क्लब की ओर से बताया गया कि 24 में वार्षिक अधिवेशन की ऑफिशियल कॉल रिलीज कर दी है।

वाराणसी में दिन सोमवार व मंगलवार 10 व 11 मई 2021 को होनी निश्चित हुई है। जिसमें मण्डलाधीश, उपमण्डलाधीश प्रथम व उपमण्डलाधीश द्वितीय का चुनाव किया जाएगा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

भारतीय सेना पर सपा महासचिव की टिपण्णी निन्दनीय : रामाशीष राय

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव (Pro Ramgopal Yadav) द्वारा ...