सुलतानपुर, (श्याम चन्द्र श्रीवास्तव)। लोकाधिकार सेवा समिति बरौसा द्वारा कादीपुर ब्लाक परिसर में मुफ्त नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर शुक्ल बेबी भैया के संयोजन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
पहली बार साथ नजर आए ऋतिक रोशन और सलमान खान, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने कहा कि जिले के प्रख्यात समाजसेवी चन्द्रशेखर शुक्ल बेबी भैया ने आज कादीपुर ब्लाक परिसर में सेवाभाव का प्रकटीकरण करते हुए यह विशाल शिविर आयोजित कर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के जीवन में रोशनी बिखेरने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं हम इनका स्वागत करते हैं। कादीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ श्रवण मिश्र सहित अनेक गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये।
मुफ्त नेत्र परीक्षण शिविर में लखनऊ सुल्तानपुर के प्रख्यात चिकित्सकों की टीम द्वारा सैकड़ों लोगों का परीक्षण किया गया और मानक के अनुरूप उन्हें चश्मा वितरण किया गया।
लोकाधिकार सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर शुक्ल ने बताया कि संस्थान द्वारा विगत 13 वर्षों से समय-समय पर लोक कल्याणार्थ तमाम लाभकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जा रहा है।
आज कादीपुर ब्लाक परिसर में यह नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को समिति द्वारा सेवायें प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम में लोकाधिकार सेवा समिति के राष्ट्रीय सचिव प्रभाकर चन्द्रशेखर शुक्ल, जयसिंहपुर ब्लाक प्रमुख राहुल चन्द्रशेखर शुक्ल, कादीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ श्रवण मिश्रा, बार एसोसिएशन कादीपुर अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष दयाराम पाण्डेय, डाक्टर सीबी शुक्ल, एनआईसी प्रवक्ता अजय बहादुर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन आचार्य नीरज मिश्र ने किया।