Breaking News

लविवि: प्रबंधन विज्ञान संस्थान में “2022-23 स्नातक बैच” के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

लखनऊ। प्रबंधन विज्ञान संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय ने 2022-23 के स्नातक बैच के लिए आज नए परिसर के सभागार में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नृत्य, संगीत और कविता जैसी कलात्मक कार्यक्रमों का मिश्रण था। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनीता काचर, ओएसडी, आईएमएस, लखनऊ विश्वविद्यालय मौजूद रहीं।

फ्रेशर्स कार्यक्रम में बीबीए (आईबी) के अंश शर्मा ने मिस्टर फ्रेशर्स का खिताब जीता। जबकि बीबीए (आईबी) की कनिष्क मिश्रा ने मिस फ्रेशर का खिताब जीता। वहीं हर्षित पांडे (बीबीए कोर) को मिस्टर चार्मिंग तथा बीबीए (एमएस) की अनुप्रिया यादव को मिस चार्मिंग का खिताब दिया गया।

युवाओं ने उठाई तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने की मांग

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू में अंजु रंजन की कहानी वाचन से जगी नारी सशक्तिकरण की अलख

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (Tirthankar Mahavir University) का ऑडिटोरियम साहित्य, प्रशासन और समाज के संगम ...