Breaking News

LU: लाइफ स्किल विषय पर वर्कशॉप का आयोजन

लखनऊ। इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं यूथ काउंसलिंग सेंटर समाज कार्य विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) द्वारा मेन्टल हेल्थ (मानसिक स्वास्थ्य) एवं लाइफ स्किल विषय पर वर्कशॉप का आयोजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने SIFPSA एवं NSS द्वारा “हेल्थ प्रमोशन, फोकसिंग ऑन मेन्टल हेल्थ एवं यूथ लाइफ स्किल्स” पर वर्कशॉप का आयोजन किया।

लखनऊ विश्वविद्यालय

वर्कशॉप में डॉ मोहिनी गौतम, असिस्टेंट प्रॉफेसर, पब्लिक हेल्थ एंड कम्युनिटी मेडिसिन, लखनऊ यूनिवर्सिटी एवं सूर्य प्रकाश पाठक, स्टेट कंसलटेंट नेशनल मेन्टल हेल्थ प्रोग्राम ने अपने व्याख्यान दिए। डॉ मोहिनी गौतम ने युवा छात्रों को भौतिक सामाजिक एवं मनोज सामाजिक स्वास्थ्य एवं दैनिक दिनचर्या, योग एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट पर जागरूक किया।

👉लखनऊ विश्वविद्यालय: Saturday Seminar में “केल्सन के शुद्ध विधि का सिद्धान्त” पर व्याख्यान

सूर्य प्रकाश पाठक ने “दुआ से दवा तक”, मन चेतना दिवस, (मन कक्ष बलरामपुर हॉस्पिटल) एवं टेली मानस पर विस्तृत जानकारी दी। युवाओं को ड्रग व्यसन एवं उनके होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया।

लखनऊ विश्वविद्यालय

इस अवसर पर इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में वर्कशॉप कोऑर्डिनेटर्स डॉक्टर नम्रता सिंह, डॉक्टर आकांक्षा मिश्रा एवं बीफार्मा के 100 छात्र मौजूद रहे। वर्कशॉप का द्वितीय चरण दिनांक 29 मार्च 2023 को संपन्न कराया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...