Breaking News

इन जागरूकता संदेशों के जरिए अपनों को दें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

हिंदी बहुत ही प्रभावशाली और प्रेम से पूर्ण भाषा है। हिंदी महज भाषा नहीं, हिंदुस्तान का पहचान हैं। हिंदी को एक ऐसी महाभाषा कह सकते हैं, जो विदेशों में बसे हिंदी भाषी लोगों को आपस में जोड़ने का कार्य करती है। भले ही हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं मिला है, लेकिन यह भारत की राजभाषा है। हालांकि बदलते युग में हिंदी का महत्व कम होने लगी है। अंग्रेजी का चलन बढ़ने से भारत में हिंदी की उपयोगिता कम हो रही है, ऐसे में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए प्रतिवर्ष भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है।

14 सितंबर यानी आज ही के दिन हर साल देश में हिंदी दिवस के तौर पर मनाते हैं। इस मौके पर हिंदी के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है और हिंदी बोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी भाषा की उपयोगिता से सभी को अवगत कराने और हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सभी को खास संदेश भेजें। यहां से हिंदी दिवस के जागरूकता संदेश डाउनलोड करके अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को भेजकर प्रोत्साहित करें।

हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है।
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं।

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

About News Desk (P)

Check Also

‘मोदी सरकार में किसानों के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन गया MSP’, राज्यसभा में बोले सुरजेवाला

नई दिल्ली:  कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ...