Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय : छात्र पर हमले के बाद एक्शन में प्रबंधन, कैंपस में चलाया सघन चेकिंग अभियान

आज लखनऊ विश्वविद्यालय में चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश द्विवेदी और उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने पूरे कैंपस में सघन चेकिंग किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से आई कार्ड और उनके कक्षाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

बता दें बुधवार को कैंटीन में छात्र पर हुए जानलेवा हमला के बाद प्रॉक्टर की निगरानी में पूरे #विश्वविद्यालय परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान पूरे विश्व विद्यालय परिसर में घूम रहे छात्रों को रोक रोक कर उनके पहचान पत्र आदि चेक किए गए।

परिसर में घूम रहे छात्रों को पहचान पत्र ना होने के आरोप में उन्हें प्रॉक्टर ऑफिस ले जाया गया। जहां सभी से अंडरटेकिंग लेने के बाद सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। छात्रों को बताया गया कि किसी भी बाहरी या अराजकतत्व को परिसर में प्रवेश ना कराए। अगर कोई छात्र ऐसा करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो ...