Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा मारिया खान को माइक्रोसॉफ्ट में 1.25 लाख के पैकेज पर मिली इंटर्नशिप

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा मारिया खान को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में 1.25 लाख रुपये प्रति माह के पैकेज पर इंटर्नशिप का ऑफर मिला है।

लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा मारिया खान को माइक्रोसॉफ्ट में 1.25 लाख के पैकेज पर मिली इंटर्नशिप

छात्रा की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो एके सिंह ने बधाई दी। कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने कहा, मारिया खान की यह उपलब्धि हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है। हम आशा करते हैं कि उनकी इस सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि मारिया खान का माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा आयोजित असेसमेंट टेस्ट, टेक्निकल इंटरव्यू और मैनेजरियल इंटरव्यू को पास करने पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्न पद पर चयन हुआ है।

‘माफिया के खत्म हो जाने से UP में बढ़ा निवेश’, गाजीपुर में गरजे CM योगी, कही बड़ी बात

इंटर्नशिप के दौरान 1.25 लाख रुपये प्रति माह के साथ ही कंपनी, रिलोकेशन बेनिफिट्स पालिसी के तहत 1 लाख रुपये अतिरिक्त भी प्रदान करेगी।

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...