Breaking News

स्वास्थ्य सेवा में गुणवत्ता की मिसाल बना मां काशीराम संयुक्त चिकित्सालय

• नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड से हुआ प्रमाणित

• ऑपरेशन थियेटर, लेबर रुम सहित छह विभागों में मिले कुल 90 फीसद अंक

कानपुर। सामुदायिक सहयोग और स्वास्थ्य प्रणाली के समन्वय से जिले का मां काशीराम संयुक्त चिकित्सालय स्वास्थ्य सेवा में गुणवत्ता की मिसाल बन चुका है। सोमवार को जनपद के रामदेवी स्थित मां काशीराम संयुक्त चिकित्सालय एन्ड ट्रॉमा सेण्टर को भारत सरकार का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) पुरस्कार मिला है। इस बात से स्वास्थ्य विभाग की खुशी दोगुनी हो गई है। इससे देखा जा सकता है कि जनपद में चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार सुदृढ़ीकरण हो रहा है।

युद्ध स्मारक ‘श्रद्धांजलि’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई आर्मी मेडिकल कोर की 259वीं वर्षगांठ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल की अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ सरोजबाला सिंह, मां काशीराम चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ स्वदेश गुप्ता एवं समस्त विभाग ने एनक्वास के मानकों पर खरे उतरने एवं सर्टिफ़ेकेट मिलने की खुशी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने क्वालिटी एश्योरेंस के जनपदीय सलाहकार डॉ आरिफ़ बेग़ व चिकित्सालय प्रबंधक डॉ नेहा सहित समस्त स्टाफ को बधाई दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन ने कहा कि एनक्यूएएस प्रमाण पत्र इस बात का प्रमाण है कि अस्पताल में सरकार के सभी तय मानक पूरे किए जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से एनक्यूएएस की टीम निरीक्षण करती है। टीम विभिन्न विभागों एवं सरकार के निर्धारित मानकों का निरीक्षण करने के बाद अंक देती है।

स्वास्थ्य सेवा

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ स्वदेश गुप्ता ने बताया की इसी वर्ष जनवरी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दो सदस्यीय टीम ने अस्पताल का दौरा किया। यहां मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाओं का सर्वे किया था। टीम ने कई वार्ड में जाकर मरीजों से भी बातचीत की थी। तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद टीम ने निरीक्षण के दौरान संतुष्टि जाहिर की थी। उन्होंने बताया की सोमवार को प्रमुख सचिव का पत्र हुआ जिसमें वर्ष 2022-2023 में 90 प्रतिशत के साथ चिकित्सालय को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन का गौरव प्राप्त हुआ है।

डॉ गुप्ता ने बताया कि एनक्वास का प्रमाण पत्र मिलने के बाद अब अस्पताल को विशेष फंड मिलने की उम्मीद है जिसका इस्तेमाल मरीजों को उच्च स्तरीय सेवाएं, चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार व सुदृढ़ीकरण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा की चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मंडलीय व जनपदीय क्वालिटी टीम ने काफी मेहनत व सहयोग किया। उन्होंने बताया कि क्वालिटी एश्योरेंस की टीम ने डा. आरिफ बेग़ की अगुवाई में आपरेशन थियेटर से लेकर ओपीडी सेवा तक में गुणवत्ता बनाने में विशेष सहयोग दिया। यह टीम चिकित्सालय में निरंतर विभिन्न सेवाओं को लेकर मानीटरिग करती रही और कर्मियों में सुधार के प्रति सहयोग करती रही।

चार बार मिल चुका है कायाकल्प पुरस्कार 

जनपदीय सलाहकार क्वालिटी एश्योरेन्स डॉ आरिफ बेग़ ने बताया कि चिकित्सालय को चार बार कायाकल्प पुरस्कार मिल चुका है। उन्होने उम्मीद जताई है कि एनक्वास सर्टिफिकेट मिलने से चिकित्सालय में सुविधाओं को और अधिक विस्तारित किया जा सकेगा।

चिकित्सालय की स्कोरिंग

लेबर रुम-85 प्रतिशत
एसएनसीयू-92 प्रतिशत
ओटी-82 प्रतिशत
लैब-89 प्रतिशत
रेडियोलॉजी-94 प्रतिशत
सामान्य शासन-93 प्रतिशत

चिकित्सालय में मौजूद प्रमुख जांच व अन्य की सुविधाएं 

  • रेडियोलॉजी की इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल सुविधा
  • पैथोलॉजी जांच
  • एक्सरे जांच
  • 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं
  • आईसीटीसी
  • प्लास्टर कक्ष
  • फिजियोथेरेपी
  • ऑपरेशन थियेटर
  • ईसीजी
  • ईएनटी
  • ट्रूनाट व आरटीपीसीआर लैब
  • आयुष विंग
  • मातृ व शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं
  • एनसीडी क्लीनिक
  • एआरवी क्लीनिक
  • डेंगू/H1N1 के लिए आइसोलेशन वार्ड
  • टीबी जांच
  • तम्बाकू नियंत्रण परामर्श
  • दंत व आँख जांच एवं उपचार
  • त्वचा व आर्थो सर्जरी
  • जनरल सर्जरी व एनैस्थिसियोलॉजी
  • औषधीय

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...