Breaking News

प्रकृति प्रेम व शुद्ध पर्यावरण का ज्ञान बच्चों को शुरू से ही करायें: डॉ. महेन्द्र सिंह

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस एवं राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2021’ का ऑनलाइन उद्घाटन आज प्रदेश के जल शक्ति व बाढ़ नियंत्रण मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. महेन्द्र सिंह ने अभिभावकों व शिक्षकों का आह्वान किया कि भावी पीढ़ी को शुरू से ही प्रकृति प्रेम व शुद्ध पर्यावरण का ज्ञान अवश्य करायें। समाज को भावी पीढ़ी से बहुत अपेक्षायें है। समारोह की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि ने विश्वास व्यक्त किया कि इस आयोजन से बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम व पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ रखने की भावना जागृत होगी। इससे पहले, सीएमएस छात्रों की प्रेरणादायी शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। विश्व एकता, विश्व शान्ति व पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते रंगारंग कार्यक्रमों को सभी सभी ने सराहा। उद्घाटन समारोह में देश-विदेश के मेधावी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि यह ओलम्पियाड छात्रों को पर्यावरण व अन्य मद्दों पर जागरूक करने के साथ ही उन्हें विश्व एकता, विश्व शान्ति की शिक्षा दे रहा है।

इस अवसर पर सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने भी प्रतिभागी छात्रों का खूब हौसला बढ़ाया। सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि छात्रों व युवा पीढ़ी के सहयोग से ही पर्यावरण समेत अन्य वैश्विक समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह ओलम्पियाड छात्रों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा।

ओलम्पियाड की संयोजिका व सीएमएस जॉपलिंग रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या शिप्रा उपाध्याय ने कहा कि देश-विदेश के छात्र जिस उत्साह के साथ इस ओलम्पियाड में प्रतिभाग कर रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि भावी पीढ़ी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग है। ओलम्पियाड की सह-संयोजिका व सीएमएस राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा चेकर ने शिक्षकों, प्रतिभागी छात्रों व निर्णायक मंडल के सदस्यों समेत सभी के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

विदित हो कि अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2021’ का आयोजन 15 से 19 दिसम्बर तक किया जा रहा है, जिसमें रूस, श्रीलंका, नेपाल, आयरलैण्ड, स्विटजरलैण्ड एवं भारत के विभिन्न राज्यों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। ओलम्पियाड के अन्तर्गत जियो प्ली (ट्रेडीशनल फॉक डान्स), जियो टेस्ट (फायरलेस कुकिंग), जियोटून्स (कार्टून प्रतियोगिता), जियो डिजाइन (थ्री-डी मॉडल मेकिंग), जियो एक्सप्रेशन्स (स्टोरी टेलिंग), जियो फैशन (ड्रेस डिजाइनिंग), जियो एड्स (एडवर्टीजमेन्ट कम्पटीशन), जियोक्विज (क्विज प्रतियोगिता), जियो रैप्सोडी (समूह गायन), जियो डायलॉग (चर्चा-परिचर्चा) एवं जियो डाक्यूमेन्ट्री (पेपर प्रजेन्टेशन) आदि रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...