पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनावों में ममता बनर्जी का जलवा बरकरार है। यहां की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। वहीं असम की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर भी मतगणना शुरू हो चुकी है।
असम की गुसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर 30 अक्तूबर को उपचुनाव सम्पन्न कराए गए थे। यहां पर 73.77 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया था। गुसाईगांव और भबानीपुर में आठ-आठ प्रत्याशी तो तामुलपुर में छह, थोवरा में पांच और मरियानी में चार प्रत्याशी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं।
यहां पर दिनहाटा व शांतिपुर से भाजपा के विधायकों ने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे दिया था, जबकि खरदाह तथा गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए गए हैं।