Breaking News

मेयर ने शुरू किया वृक्षारोपण का महाअभियान, लोगों से की पौधरोपण की अपील

उत्तर प्रदेश में शनिवार से पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ थीम पर वृक्षारोपण जन अभियान-2023 की शुरूआत हुई। योगी सरकार ने यूपी में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।जिसके क्रम में आज महापौर सुषमा खर्कवाल ने अलमबाग स्थित सेंट्रल पार्क में वृक्षारोपण कर इस महाभियान की शुरआत की। इस मौके पर बोलते हुए महापौर लोगों से इसे आत्मसात करने का अनुरोध करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता किया।

मेयर ने शुरू किया वृक्षारोपण का महाअभियान, लोगों से की पौधरोपण की अपील

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विचारों को लोगों से साझा किया और उन्हें प्रेरित कर उनमें जागरूकता का प्रसार किया। उन्होंने कहा कि जैसा कि मुख्यमंत्री जी का कहना है कि “हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा आस्था का विषय है। हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं, क्योंकि हमारी पिछली पीढ़ियों ने इन संसाधनों की रक्षा की। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी ऐसा करना चाहिए।

मेयर ने शुरू किया वृक्षारोपण का महाअभियान, लोगों से की पौधरोपण की अपील

यह लक्ष्य सहजीवन-सहअस्तिव का संदेश देती अपनी सनातन संस्कृति के जीवनदायक मूल्यों से हमारे जुड़ाव को बढ़ाने का एक महा-अनुष्ठान भी है। अतः पर्यावरण संरक्षण व पारिस्थितिकी संतुलन को सुनिश्चित करते इस ईश्वरीय कार्य में आप सभी की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। लोगों से अपील करते हुए  उन्होंने कहा, आज कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और इस लोक-कल्याणकारी मुहिम को सफल बनाएं।”

मेयर ने शुरू किया वृक्षारोपण का महाअभियान, लोगों से की पौधरोपण की अपील

उक्त आयोजन में महापौर के अतिरिक्त नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, पार्षद संध्या मिश्रा, अपर नगर आयुक्त, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मान सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, सचिन वैश्, पूर्व पार्षद गिरीश मिश्रा, हरशरण लाल गुप्ता सहित समस्त कार्यकर्ता, क्षेत्रीय जनता एवं अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

👉विपक्षी गठबंधन भ्रष्टाचारी व चार्जशीटेड लोगों का नया समूह : डा दिनेश शर्मा

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध कब्जा, 20 करोड़ की संपत्ति मुक्त

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Government Land ...