Breaking News

रूस और चीन के गठजोड़ से उत्पन्न चुनौतियों के मद्देनजर नाटो प्रमुख से मिलेंगे Joe Biden

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की आगामी शिखर बैठक में प्रस्तावित मुद़दों और रूस तथा चीन के गठजोड़ से उत्पन्न स्थितियों के मद्देनजर सोमवार को इस संगठन के महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग से मुलाकात करेंगे।

व्हाइट हाउस प्रवक्ता जेन प्साकी ने यह जानकारी देते हुए बताया, सोमवार को राष्ट्रपति नाटो महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे और इस दौरान ब्रसेल्स में आयोजित की जाने वाली 14 नाटो शिखर बैठक, इसके अन्य मसलों, ट्रांसअटलांटिक सुरक्षा और रूस तथा चीन के गठजोड़ से उत्पन्न स्थितियों पर विचार विमर्श करेंगे।

उन्होंने कहा कि दोनों नेता साइबर हमला, जलवायु परिवर्तन, नाटो के समक्ष विभिन्न चुनौतियों और इनके अनुरूप संगठन में बदलाव संबंधी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...