राजा का रामपुर/एटा। वैश्विक महामारी कोरोना के समय कुछ लोग देवदूत बन कर लोगों की जिंदगियों को बचा रहे है तो वहीं पर कुछ लोग इस विपदा में भी लगातार कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करके अपनी जेब भरने में जुटे हुये हैं। सूत्रों की माने तो कस्बा राजा का रामपुर में कई मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के नियम विरुद्ध चल रहे हैं। नियमानुसार किसी के पास इलेक्ट्रॉनिक बिल मशीन भी उपलब्ध नहीं है और ना ही किसी के मेडिकल पर कोई फार्मासिस्ट काम रहता है।
इतना ही नहीं यहां के कुछ एक मेडिकल से फोर्डविन जैसे घातक इंजेक्शन नशा करने वाले परमानेंट ग्राहकों को यह आसानी से उपलब्ध हो जाता है। महामारी का लाभ उठाते हुए कुछ स्टोर संचलक मनमाने रेट पर दवाइयां बेंच रहे हैं , जसके लिए वो दवाइयों के रेट में बढ़ोतरी को वजह बता रहे हैं।
दवाइयों के दाम में आयी उछाल का सीधा असर मरीजों की जेब पर पड़ रहा है। लेकिन इस मुनाफाखोरी का फायदा उठाते हुए स्टोर संचालक मोटी कमाई करके अपनी जेबें भरते नजर आ रहे हैं। हालांकि मुनाफा खोरी केवल मेडिकल स्टोर्स पर ही नहीं बल्कि बाजारों की दैनिक उपयोग में लायी जाने वाली चीजों में भी देखने को मिल रही है।
रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह