-
छात्र छात्राओं ने मुख्य सड़कों पर निकाली तिरंगा यात्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष रहे मौजूद
बिधूना/औरैया। आजादी के अमृत महोत्सव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कस्बा में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर आज नगर पंचायत बिधूना के द्वारा कस्बे के मिडिल स्कूल के बच्चों को लेकर मुख्य सड़कों व बाजार में प्रभातफेरी निकाली गई तो कस्बे के श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज में भी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। नगर पंचायत अध्यक्ष व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर यात्रा का शुभारंभ किया।
गुरुवार को कस्बा के मिडल स्कूल के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली। नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा व खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र जैन ने हरी झंडी दिखाकर इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। 15 अगस्त तक चलने वाले विभिन्न दिनों में स्कूली बच्चों के साथ प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा, स्वतंत्रता संग्राम स्थलों पर स्वच्छता अभियान, रंगोली, स्वच्छाग्रहियो का सम्मान सहित कई कार्यक्रमो का आयोजन कराया जायेगा। प्रभात फेरी मिडिल स्कूल से प्रारंभ होकर फीडर रोड, दुर्गा मंदिर, लोहा बाजार होते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंची जहां बच्चों को जलपान कराया गया। इसके बाद प्रभात फेरी बेला रोड बाईपास होते हुए मिडिल स्कूल पहुंचकर सम्पन्न हुई।
मिडिल स्कूल में नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा ने कहा कि वीर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने इस देश को आजाद कराने में अपना जीवन बलिदान कर दिया है, आज उन्हीं को याद करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हम बच्चों से यही कहेंगे कि अच्छे से पढ़ाई करें, मेरी शुभकामनाएं आप के साथ हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह जैन ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में जिन शहीदों ने हम लोगों को आजाद कराया उन शहीदों को याद करने के लिए मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को एक ही बात याद रखनी है कि हम सब एक हैं।
इसी क्रम में श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्र छात्राएं अपने अपने खेतों और बागों से मिट्टी लेकर आए और उस मिट्टी को अमृत कलश में भरा। इस के बाद सभी बच्चों ने मिलकर तिरंगा रैली निकाली जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस अवसर पर हिंदी के प्रवक्ता मिथलेश त्रिवेदी ने मेरी मति मेरा देश कार्यक्रम के तहत देश की मिट्टी पर एक गीत सुनाया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को बताते हुए कहा कि सरकार ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के साथ इस बार स्वतंत्रता दिवस मनाने का कार्यक्रम बनाया है, यह अभियान 30 अगस्त तक चलेगा।
इस अवसर पर सूर्यवंश सिंह, राकेश त्रिपाठी, आशीष चौहान, गौरव गुप्ता, मिथलेश त्रिवेदी, शैलेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रशांत त्रिवेदी, राजेश कुमार, अमरपाल, धर्मेंद्र मिश्रा, जयप्रकाश, राजकिशोर, पुष्पेन्द्र, संतोष सिंह, उदय प्रताप सिंह, निर्भय सिंह, अशोक कुमार, देवेंन्द्र चतुर्वेदी, रंजना सिंह, निधि त्रिपाठी, गरिमा चौहान, श्वेता यादव, सविता श्रीवास्तव, संगीता गुप्ता, उमा सिंह, सुशीला सहित अन्य शिक्षक शिक्षाकाएँ उपस्थित रहे। उधर मिडिल स्कूल के कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संजय सिंह सेंगर, अनूप मिश्रा, दिनेश कुमार गुप्ता, अरविन्द तिवारी, शिवप्रसाद मिश्रा, राहुल तिवारी, सौरभ शुक्ला, रोहित, मुकुल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप राठौर चुनमुन