Breaking News

नगर पंचायत बिधूना में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कलश में डाली मिट्टी

बिधूना/औरैया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकाय में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर बुधवार को नगर पंचायत बिधूना में पहले दिन शिलाफलकम् का लोकार्पण, अमृत कलश हेतु मिट्टी का संग्रहण एवं पंच प्रण शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नगर पंचायत बिधूना में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कलश में डाली मिट्टी
कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा ने अम्बेडकर पार्क, लोहिया पार्क व भगत सिंह प्रतिमा के पास से लाई गई मिट्टी को कलश में डालकर किया। इसके पश्चात कार्यालय में उपस्थित सभासद व कर्मचारियों द्वारा कलश में मिट्टी डाली गई। इसके बाद शिलाफलकम् का लोकार्पण किया। इसके बाद 15 अगस्त तक विभिन्न दिनों में स्कूली बच्चों के साथ प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा, स्वतंत्रता संग्राम स्थलों पर स्वच्छता अभियान, रंगोली, स्वच्छाग्रहियो का सम्मान सहित कई कार्यक्रमो का आयोजन कराया जायेगा।
नगर पंचायत बिधूना में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कलश में डाली मिट्टी
अध्यक्ष द्वारा अमृत काल के पंचप्रण की दिलाई शपथ
1.क्षमैं शपथ लेता हूँ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा।
2. मैं शपथ लेता हूँ कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करूंगा।
3. मैं शपथ लेता हूँ कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा।
4. मैं शपथ लेता हूँ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूँगा।
5. मैं शपथ लेता हूँ कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा।
नगर पंचायत बिधूना में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कलश में डाली मिट्टी
कार्यक्रम में अनूप मिश्रा, दिनेश कुमार गुप्ता, अरविन्द तिवारी, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित राजेश प्रताप सिंह यादव, शिव प्रसाद सोनी के सुपौत्र सुरेन्द्र कुमार सोनी, सभासद फुरकान खान रानू, सत्येन्द्र यादव टिंकू, भानू सेंगर, पूर्व सभासद राजा, नाजिम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...