Breaking News

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन में अधिकारियों-कर्मियों ने ली ‘पंच-प्रण’ की शपथ

• आजादी के अमृत महोत्सव का समापन समारोह विभाग में पूरे सम्मान और एकजुटता के साथ मनाया गया
• कार्यालय परिसर में अधिकारियों-कर्मचारियों ने विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी निभाने का संकल्प लिया

लखनऊ। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कार्यालय में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के तहत ‘मेरी माटी, मेरा देश’ और ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को उत्सव रूप में मनाने के लिए शपथ समारोह का आयोजन हुआ।

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन में अधिकारियों-कर्मियों ने ली 'पंच-प्रण' की शपथ

राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग की ओर से कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने ‘पंच-प्रण’ की शपथ ली।

👉यूपी विधानसभा में नया नियम लागू, अब माननीय नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन

विभाग के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव ने अधिकारियों व कर्मचारियों को विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने, देश की विरासत पर गर्व करने और उसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करने की शपथ दिलाई।

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन में अधिकारियों-कर्मियों ने ली 'पंच-प्रण' की शपथ

अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की एकता और एकजुटता के लिए प्रयास करने, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों व दायित्वों का पालन करने और राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने का वचन लिया। इस अवसर पर विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के नेतृत्व में रालोद प्रतिनिधि मंडल पहुंचा हाथरस, घायलों का जाना हाल

लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर ...