भारत एक ऐसा देश है जहा पर अलग-अलग तरह के रीती रिवाज एवं परम्पराएं पाई जाती हैं. उनमे से कुछ तो ऐसी होती है जिनको जानकार उनपर विश्वास करने का मन नहीं करता. उन्ही परम्पराओं में से एक परम्परा के बारें में आज हम आपको बताने जा रहे है. आज कल शादी के बात पति पत्नी का हनीमून पर जाना एक रस्म बन चुकी है.
भारत में शादी की पहली रात को काफी अहम रात माना जाता है. पहली रात को नए कपल को अकेले समय बिताने के लिए छोड़ दिया जाता है. परन्तु भारत में कई ऐसी जगह है जहाँ दूल्हा एवं दुल्हन को अपनी सुहागरात सबके सामने मनानी पडती है.
दरअसल, भारत में कंजरभाट नामक एक समुदाय है. जहाँ शादी की पहली रात को लड़का एवं लड़की को अकेला छोड़ने की बजह पूरा गाँव उनके कमरे के पास खड़ा रहता है. दरअसल, वह लोग इस दौरान लड़की की कौमार्य का निरिक्षण करते हैं.
गौरतलब है कि यहाँ इतने पढ़े लिखे लोग होने के बावजूद भी आज तक इस परंपरा को निभाया जा रहा है. यदि लड़की गाँव वालों की नज़र में वर्जिन साबित हो जाये तो ठीक वरना उसके साथ कुत्तों से भी बुरा सलूक किया जाता है.