Breaking News

मिलिट्री इंटेलिजेंस ने राजस्थान से गिरफ्तार किये दो जासूस, ISI को देते थे सेना की जानकारी

राजस्थान में पाकिस्तान बार्डर पर तैनात भारतीय सेना की गतिविधियों की जानकारी पाने के लिये आईएसआई ने राजस्थान में अपने जासूस छोड़ रखे हैं, जो रुपयों के लालच में बार्डर पर तैनात भारतीय सेना की गतिविधियों की जानकारी आईएसआई को मुहैया कराते हैं.

ऐसे ही दो जासूसों को आज सोमवार को मिलिट्री इंटेलिजेंस और राजस्थान पुलिस ने बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया. ये जासूस पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करते थे. मिलिट्री इंटेलिजेंस और राजस्थान पुलिस ने विकास कुमार 29 साल चीमन ला 22 साल नाम के दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किए गए हैं.

वहीं आईएसआई के इन जासूसों का ऑडियो टेप भी सामने आया है. जिसमें जासूसों की पाकिस्तानी हैंडलर से बातचीत का ऑडियो है. ऑडियो टेप में पाकिस्तानी हैंडलर सेना के गोला-बारुद की जानकारी मांग रहा था. बताया जा रहा है कि दोनों पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस अगस्त 2019 से सेना की जासूसी कर रहे थे और सेना की खुफिया जानकारी दे रहे थे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

दो साल में खाद्य पदार्थों के 348024 नमूने लिए; 44520 सैंपल फेल, वसूला 107.35 करोड़ जुर्माना

नई दिल्ली:  देश में खाद्य पदार्थों में कई तरह की कमियां देखने को मिल रही ...