Breaking News

क्लैट परीक्षा में चयनित 47 छात्रों को मंत्री बृजेश पाठक ने किया सम्मानित

लखनऊ। क्लैट परीक्षा-2021 में सिटी मोन्टेसरी स्कूल से पूरे देश में सर्वाधिक 47 छात्र सफल हुए हैं। पूरे देश में अन्य कोई ऐसा विद्यालय नहीं है, जिसके एक स्कूल से 47 छात्र क्लैट परीक्षा-2021 में सफल हुए हैं। आज इन्हीं मेधावी छात्रों को प्रदेश के विधि एवं न्यायमंत्री बृजेश पाठक ने सीएमएस गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित एक विशेष समारोह में पुरष्कृत कर सम्मानित किया। समारोह में मेधावी छात्रों के माता-पिता, शिक्षक, सीएमएस के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याएं व अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सीएमएस का एक विशिष्ट स्थान है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगे चलकर ये छात्र अपने कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ही समाज में कानून व न्याय व्यवस्था की प्रभावशाली भूमिका में रचनात्मक योगदान देंगे, साथ ही पूरे विश्व में शान्ति, एकता व सौहार्द की स्थापना में अहम भूमिका निभायेंगे। इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में क्लैट परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले सीएमएस छात्रों ने अपनी सफलता पर पत्रकारों से दिल खोलकर बातचीत की।

इन छात्रों ने एक स्वर से अपनी सफलता का श्रेय सीएमएस को देते हुए कहा कि सीएमएस द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले ‘मुख्य न्यायाधीशों के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में प्रतिभाग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और वहीं से विधि क्षेत्र में जाने की लालसा उत्पन्न हुई। छात्रों का कहना था कि सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी के प्रेरणादायी विचारों व मार्गदर्शन ने हमें विश्व एकता, विश्व शान्ति व अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था के प्रति प्रेरित किया।


सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि क्लैट परीक्षा में सीएमएस के सर्वाधिक 47 छात्र चयनित हुए हैं। इसका श्रेय सीएमएस शिक्षकों व उनकी प्रधानाचार्याओं को जाता है। मैं ऐसे कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सीएमएस छात्रों ने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में सदैव ही लखनऊ का नाम रोशन किया है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि अन्य छात्र भी इससे प्रेरणा ले सकें। इस अवसर पर सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या आभा अनन्त ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सीएमएस के जिन 47 छात्रों को आज पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया, उनमें आर्यन कुमार मिश्रा, देवेश प्रताप माल, अपूर्वा वर्मा, अरिन्दम चतुर्वेदी, आनवी अग्रवाल, यश सिंह, इशिता शुक्ला, श्रेया यादव, अक्षिता पाल, इशिता शर्मा, काव्य श्रीवास्तव, कुश शंकर, सौरव सिंह, शान मोहम्मद, प्रज्जवल सिंह, ईशा सिंह, आलिया फातिमा, दिव्यांका पाण्डेय, अनुष्का श्रीवास्तव, फरहीना सलीम, वियत तिवारी, अनुष्का गुप्ता, निष्ठा श्रीवास्तव, ज्येष्ठ बरनवाल, प्राची अग्रवाल, सौम्य त्रिपाठी, दृष्टि, अथर्व श्रीवास्तव, श्रेयस गुप्ता, प्रेरणा वैष्णवी, आयुषी मिश्रा, हर्षिता मिश्रा, अनुष्का सिंह, अध्याशा, विष्णु विवेक मिश्रा, हर्ष पाण्डेय, सिद्धार्थ मलिक, आकृति त्रिवेदी, अविरल अग्निहोत्री, निखिल वर्मा, अर्णव मिश्रा, विर्वधान उपाध्याय, योग्यता यादव, स्मृति यादव, श्रुति सिंह, मनस्वी एवं तनीषा प्रमुख हैं।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...