Breaking News

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने प्रयागराज मंडल के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों के साथ की बैठक

• जनपद स्तर पर योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाय

• योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिव्यांगजनों एवं पिछड़े वर्ग के पात्र लोगों को दिलवा जाय

• पिछड़ा वर्ग के युवाओं को कौशलपरक बनाने के लिए ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर कोर्स किये जा रहे संचालित

• दिव्यांगजन के शैक्षिक पुनर्वासन के उद्देश्य से विभिन्न श्रेणी के विशेष विद्यालयों का हो रहा है संचालन

• दिव्यांगजनो को निशुल्क उच्च शिक्षा डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ एवं जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के माध्यम से दी जा रही है

• दृष्टिबाधित छात्र व छात्राओं के पठन-पाठन हेतु ब्रेललिपि में पुस्तकें हो रही है प्रकाशित

लखनऊ। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने कहा है कि योगी सरकार दिव्यांगजन के शैक्षिक पुनर्वासन के उद्देश्य से प्री रेडीनेस स्कूल के रूप में बचपन डे केयर सेन्टर्स, माध्यमिक स्तर की शिक्षा हेतु विभिन्न श्रेणी के विशेष विद्यालयों का संचालन, उच्च शिक्षा हेतु डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (लखनऊ), जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय (चित्रकूट) तथा प्रदेश के दृष्टिबाधित छात्र व छात्राओं के पठन-पाठन हेतु ब्रेललिपि में पुस्तकों को प्रकाशित किए जाने हेतु ब्रेल प्रेस का संचालन किया जा रहा है।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने प्रयागराज मंडल के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों के साथ की बैठक

उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के युवाओं को कौशलपरक बनाने के लिए ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर कोर्स संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से छात्रों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने सर्किट हाऊस प्रयागराज मे प्रयागराज मण्डल के दोनों विभागों के मण्डलीय एवं जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन कर लाभान्वित कराये जाने के निर्देश दिये।

👉87 चिन्हित जगहों पर इसी माह से लगने शुरू होंगे एलईडी: दयाशंकर सिंह

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजनान्तर्गत चिन्हॉकन कर पात्र लाभार्थियों का चयन एवं उपकरण कय की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाय। शिविर आयोजित कर सहायक उपकरण वितरण कराने साथ ही योजनान्तर्गत आवश्यक अतिरिक्त धनराशि का माँग पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के भवन की मरम्मत व अनुरक्षण के संदर्भ में निर्देशित किया गया कि जनपद स्तर पर व्यक्तिगत प्रयास कर सीएसआर फण्ड एवं विभागीय बजट से कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे उसमें निवासरत अन्तःवासियों को किसी प्रकार की कठिनाई न होने पाए।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने प्रयागराज मंडल के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों के साथ की बैठक

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाय। योजनाओं के लाभांवित लोगों को जनपद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें योजनाओं से सम्बंधित चेक या उपकरण दिए जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग में चल रहे है निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्ध रूप से पूरा किया जाय।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार दिव्यांगजनों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ खड़ी है और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। योजनाओं का लाभ पात्र दिव्यांगजनों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों तक पहुंचाने का कार्य करे, इसमे किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता न बरती जाय। बैठक में प्रयागराज मण्डल के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के उप निदेशक एवं जिला स्तीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...