चौरी चौरा / गोरखपुर। नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार के वार्ड न०3 निवासी अनील जायसवाल पुत्र स्व. विन्ध्याचल जायसवाल जिसका रंग हल्का गोरा लम्बाई पाच फिट 6 इन्च है यह व्यक्ति गत 6 जनवरी को शाम 6 बजे से लापता है जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला है, जिसके गुमशुदगी की सूचना चौरी चौरा पुलिश को दी गई है। मुन्डेरा बाजार निवासी 41 वर्षीय अनिल गत 6 जनवरी को शाम 6 बजे घर से टहलने निकला था।
जिसका मानसिक सन्तुलन ठिक नही हैं। बताया गया कि वह घर से बृहस्पतिवार को शाम 6 बजे निकला लेकिन कुछ देर इन्तजार करने के बाद घर नहीं आया जिस पर उसकी आस पास खोज की गई, लेकिन न मिलने पर सुबह चौरी चौरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। परिजन लगातार ढूढ रहे हैं लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है।
वहीं पुलिस भी अपनी ओर से गुम हुए व्यक्ति की खोज कर रही है।। इस संबंध में शुक्रवार को उनके भाई कृष्णा जायसवाल ने चौरी चौरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया है। अगर यह ब्यक्ति किसी को मिले तो कृपया इन नंबर पर सूचना दे-8948242243 9609737290
रिपोर्ट-रंजीत जायसवल