वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर भारतीय जनता पार्टी वाराणसी महानगर व जिला की ओर से ESIC अस्पताल, पाण्डेयपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में आज विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने 54वीं बार रक्तदान किया। भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने सौरभ श्रीवास्तव को प्रमाण पत्र दिया।
इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि “विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता मोदी के जन्मोत्सव पर रक्तदान कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मोदी एक ऐसे नेता हैं जिन्होंने राष्ट्रहित में अपना अब तक का जीवन न्योछावर कर दिया। मोदी ने देश को बहुत कुछ दिया है। उनके जीवन से हम कार्यकर्ताओं को जनसेवा की प्रेरणा मिलती है। उन्हीं से प्रेरित होकर विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक सामाजिक संस्था भाजपा के कार्यकर्ता रक्तदान कर रहे हैं।”
विधायक ने यह भी कहा कि “नियमित रक्तदान हमें स्वस्थ रखता है। तीन माह में एक बार स्वैच्छिक रक्तदान अवश्य करना चाहिए।”
विधायक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर काशी के युवाओं से शिविर में आकर रक्तदान करने का निवेदन भी किया।
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन गोपाल, सांसद विनोद सोनकर, मंत्री अनिल राजभर, महापौर मृदुला जायसवाल, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्रीय मन्त्री राकेश शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश, अभिषेक मिश्रा, महामन्त्री जगदीश त्रिपाठी, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल, मन्त्री सृजन श्रीवास्तव व अन्य नेता उपस्थित थे।
रिपोर्ट-संजय गुप्ता