वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के सोनारपुरा के गुरुकृपा कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सौरभ श्रीवास्तव के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
२१२ मी० लंबे इस सड़क निर्माण कार्य की लागत ८.६८ लाख रुपए होगी। जिसे कार्यदाई संस्था यू.पी. सिडको द्वारा बनाया जाएगा। कॉलोनी में उक्त लागत से पीछे की तरफ इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किया जाएगा एवं आगे की तरफ पिच सड़क का।
विधायक ने शिलान्यास का पूजन कॉलोनी के वरिष्ठ जन निखिल चंद्र बसाक, संजय कुमार बनर्जी व रमेश भट्टाचार्य से करवाया। बता दें कि विधायक कुछ ही माह पूर्व जनसंपर्क के दौरान इस कॉलोनी में गए थे।
जिसमें कॉलोनीवासियों ने विधायक से कॉलोनी की सड़क बनवाने का निवेदन किया था। तभी विधायक ने उक्त सड़क को विधायक निधि से बनवाने के लिए प्रस्तावित कर दिया था।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पार्षद बंगालीटोला चंद्रनाथ मुखर्जी, शोभनाथ ओझा, अभिनेश सिंह व अरुण सिंह उपस्थित थे।
कॉलोनी की समिति के अध्यक्ष अर्चना धर, उपाध्यक्ष द्वय रत्ना सिंह व श्यामल कुमार गोस्वामी, सचिव संदीप कुमार बनर्जी, सहायक सचिव निखिल चंद्र बसाक, संयुक्त सचिव विश्वजीत सरखेल, कोषाध्यक्ष अमिय कुमार गोस्वामी, सपन कुमार बोस, टीसी खान, आरके मैत्रा, रमेश भट्टाचार्य व अन्य।
रिपोर्ट-संजय गुप्ता