हरचंदपुर/रायबरेली। श्रीरामचरित मानस के अखण्ड पाठ का लगातार आयोजन कर रहे हरचन्दपुर विधायक राकेश सिंह ने रामचरितमानस पाठ के 1000 पाठ पूर्ण होने पर अपनी विधानसभा हरचन्दपुर क्षेत्र के सभी ग्रामसभाओ में ब्राह्मण व कन्या भोज के आयोजन कराने के लिए संकल्प लिया था। मकर संक्रांति के अवसर पर हरचन्दपुर विकास खंड के शोरा ग्रामसभा में भव्य तरीके से संपन्न हुआ,जहां हजारों की संख्या में ब्राह्मण व कन्या मौजूद रही।
विधायक राकेश सिंह ने ब्राह्मणों व कन्याओं के चरण धोये,फिर भोजन कराया और मिष्ठान खिलाया बाद में अंगवस्त्र व द्रव्य दान देकर चरण स्पर्श किये। भोजन ग्रहण करने के बाद ब्राह्मणों ने स्वस्ति वाचन किया तथा मंत्रोच्चार के माध्यम से विधायक व उनके परिजनों के कल्याण के लिए शुभाशीष प्रदान किये।
ब्राह्मण एवं कन्याभोज को सम्पन्न कराने में विधायक के साथ उनकी परिवार रूपी जनता, वरिष्ठ नेता मुन्ना पांडे, ओपी शुक्ला, रघुराज यादव, अवधेश तिवारी, गोकरन तिवारी, कन्हैया लाल मौर्य, रनबहादुर सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शोरा राजेश कुमार मिश्र, अखण्ड प्रताप सिंह व सैकड़ों की संख्या में उनके प्रशंसक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा