इटावा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ‘मिशन शक्ति अभियान’ के तहत प्रदेश के समस्त थानों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने के लिए निर्देश दिया गया था। इसी के तहत जनपद इटावा के भी सभी 21 स्थानों पर महिलाओ के लिए हेल्पडेस्क स्थापित की गई है, जिन्हें विशेष रूप से संचालित करने के लिए अलग से सभी थानों पर कार्यालय बनाए जा रहे हैं।इनका निर्माण कार्य सभी थानों पर चल रहा है।
आज इटावा सदर क्षेत्र से विधायिका सरिता भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने थाना बलरई एवं थाना चकरनगर पर बनाये गए महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया।
#women_help_desk#etawahpolice #MissionShakti
माननीय सदर विधायका सरिता भदौरिया व SSP इटावा @akashtomarips द्वारा थाना बलरई एवं थाना चकरनगर पर महिला हेल्प डेस्क के नवीन कार्यालय का उद्घाटन किया गया | @Uppolice @adgzonekanpur @igrangekanpur pic.twitter.com/m8Fpsu2O6P— ETAWAH POLICE (@etawahpolice) December 13, 2020
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि इन महिला हेल्प डेस्क को हाईटेक बनाने के लिए जनपद मुख्यालय की ओर से सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर कंप्यूटर व अन्य उपकरण भी दिए जा रहे हैं जिससे जनपद मुख्यालय स्तर से उनके कार्य की मॉनिटरिंग की जा सके।
महिला हेल्प डेस्क कक्ष में सुव्यवस्थित तथा अच्छी क्वालिटी के फर्नीचर की व्यवस्था भी की गई है।इस दौरान एसएसपी आकाश तोमर एवं सदर विधायिका सरिता भदौरिया ने ठंड से बचने के लिए चौकीदारों को कंबल, एवं अन्य उपहार भी दिए।
रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह