मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्ताहिक बाजार बेरोकटोक और कोरोना मानकों के बिना लग रहे हैं। मोहम्मदी से पसगवां रोड पर ग्राम बिजौलियाखानपुर में सड़क के किनारे सब्जी की दुकाने और घरेलू वस्तुओं की दुकानें कोरोना महामारी की गाइडलाइन के बिना सज रही हैं। सब्जी विक्रेता बिना मास्क के ही सब्जी बेच रहे हैं।
वैसे भी देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस महामारी को बहुत हल्के में लिया जा रहा है जिससे दिन पर दिन कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं सरकार द्वारा एक तरफ तो कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है लेकिन सोचने वाली बात है कि यदि सब्जी विक्रेता बिना मास्क के सब्जी बेचेंगे तो इस महामारी से कैसे लड़ा जाएगा।
मोहम्मदी के ग्रामीण क्षेत्रों में बिना रोक-टोक साप्ताहिक बाजार लग रही हैं जिसमें कोरोना महामारी की गाइड लाइन का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा इस पर मोहम्मदी प्रशासन बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा हैं।
रिपोर्ट: सुखविंदर सिंह