Breaking News

दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों को मिली Ayodhya की बड़ी जिम्मेदारी

अयोध्या Ayodhya में 25 नवंबर को होने वाले धर्मसंसद और शिवसेना के आयोजनों को देखते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने एडीजी आशुतोष पांडेय व डीआईजी सुभाष सिंह बघेल को बड़ी जिम्मेदारी देकर अयोध्या भेजा है। दोनों को शुक्रवार को ही सुबह तक अयोध्या पहुंचने का निर्देश दिया गया था।

आशुतोष पांडेय को Ayodhya स्थित श्रीरामजन्मभूमि….

एडीजी तकनीकी सेवाएं आशुतोष पांडेय को अयोध्या स्थित श्रीरामजन्मभूमि/बाबरी मस्जिद परिसर के ब्लू जोन, यलो जोन तथा शिवसेना के प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह झांसी रेंज के डीआईजी सुभाष सिंह बघेल को अयोध्या स्थित श्रीरामजन्मभूमि/बाबरी मस्जिद परिसर के रेड जोन, श्रीरामजन्मभूमि परिसर तथा बड़ा भक्तमाल की बगिया समेत विश्व हिन्दू परिषद द्वारा प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों का प्रभारी नियुक्त किया गया है। एडीजी आशुतोष पांडेय और डीआईजी सुभाष सिंह बघेल पूर्व में अयोध्या/फैजाबाद जिले के एसएसपी भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें – Rahul Mahajan : तीसरी बार बधे शादी के बंधन में, फोटो वायरल

डीजीपी ने एडीजी जोन लखनऊ राजीव कृष्ण को प्रस्तावित आयोजन एवं कानून-व्यवस्था/पुलिस प्रबंध से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करते हुए उन्हें व एडीजी कानून-व्यवस्था को अवगत कराते रहने की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा है कि यह आयोजन वर्तमान परिदृश्य में अति संवेदनशील एवं पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण दायित्व है।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...