Breaking News

अफगानिस्तान में कार बम विस्फोट में 40 से ज्यादा की मौत, कई घायल

अफगानिस्तान के उत्तरी समनगन प्रांत में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के कार्यालय के समीप सोमवार को हुए विस्फोट में 40 से अधिक लोग मारे गये तथा 46 अन्य घायल हो गये. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस हादसे में 40 से अधिक लोग मारे गये तथा कई अन्य घायल हुए हैं.

समनगन के गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद सेदिक अजीजी ने बताया कि कई आतंकवादियों के एनडीएस कार्यालय में घुसने की आशंका है. कार्यालय परिसर के भीतर से गोलीबारी की आवाजें सुनी गई हैं. अजीजी ने इस बात की पुष्टि की कि कार बम विस्फोट के बाद गोलीबारी शुरू हुई.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में 43 लोग घायल हुए हैं. इस हादसे के बाद तीन बच्चों समेत 43 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. एक टीवी चैनल के अनुसार तालिबान आतंकवादियों ने घटना की जिम्मेदारी ली है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे सीएम योगी, जेवर एयरपोर्ट का किया निरीक्षण

नोएडा:  इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 से 13 सितंबर तक आयोजित होने वाले सेमीकॉन इंडिया-2024 ...