Breaking News

देश में लगातार दूसरे दिन 5600 से ज्यादा कोरोना ​के नए मामले आए सामने, 24 घंटे में 132 की मौत

भारत में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में इजाफा लगातार जारी है। देश में अब लगातार दो दिन में संक्रमण के 5600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5609 केस सामने आए हैं, जबकि एक दिन पहले ही 5611 नए संक्रमित दर्ज हुए थे।

इसी के साथ वीरवार तक देश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 12 हजार के आंकड़े पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 132 लोगों की मौत हुई है। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी अब देश में 3435 हो गई है।

बता दें कि देश में कोरोना के कुल 112359 केसों में 58802 एक्टिव केस हैं, वहीं 45299 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1390 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 39297 हो गई है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

मां सफाईकर्मी तो पिता चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, नौवीं बार में पास की UPSC सिविल सेवा परीक्षा

मुंबई : सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाली मां के बेटे ने यूपीएससी- ...