Breaking News

नालियां चोक होने से पनप रहे मच्छर, संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ा

औरैया। कंचौसी कस्बे में बान बाजार ग्रामीण बैंक के सामने पानी निकासी के लिए में बनाई गई नालियों की सफाई नहीं कराई है। जिसके चलते नालियां पूरी तरह से चोक हैं। हल्की बारिश होने पर नालियों से गंदगी युक्त पानी लोगो के घरों में घुस जाता है।

वहीं सड़क से निकलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो जिलों के सीमा विवाद के चलते नालियों की सफाई नही हो पा रही है। इलाके में मच्छर पनप रहे हैं, जिससे लोगो में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।

कस्बावासी राजेन्द्र यादव, आदित्य पोरवाल, अतिन पोरवाल आदि ने बताया कभी भी सफाई कर्मी सफाई करने नही आता है। ग्राम प्रधान से कहकर थक चुके है। इस मामले को लेकर पंचायत सचिव झिझक शिवम पांडेय से बात की गई तो उन्होंने औरैया जिले का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया।

रिपोर्ट-पुष्पेंद्र सिंह

About Samar Saleel

Check Also

पासी समाज अपने संघर्षों के लिये हमेशा जाना जायेगा : पंकज सिंह

लखनऊ। पासी समाज अपनी मजबूती के लिये जाना जाता है। अपनी संस्कृति, परंपरा को बचाए ...