Breaking News

भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ एसआर ग्रुप का “उड़ान 2023” 

लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की संस्था एसआर ग्लोबल स्कूल में आज “उड़ान 2023” वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर की गई। जिसमें एसआर ग्रुप के चेयरमैन एमएलसी पवन सिंह चौहान सहित सभी अतिथि गण ने दीप प्रज्वलित किया।

👉हाईकोर्ट के फैसले से 60-70 हजार कार्मिकों में पुरानी पेंशन की आस जगी

भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ एसआर ग्रुप का "उड़ान 2023" 

इस कार्यक्रम में छात्रों ने नाट्य नाटिका, संगीत वादन एवं नाटक मंचन, नृत्य कर सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया, एसआर ग्लोबल स्कूल और एसआर इंटरनेशन स्कूल एंड स्पोर्ट्स एकेडमी, प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक तक की शिक्षा सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से प्रदान करता है जिसके छात्र हर वर्ष शिक्षा में नई कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

👉सीएम योगी ने राजस्व मामलों में लापरवाही पर दर्जनभर जिलाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ एसआर ग्रुप का "उड़ान 2023" 

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि छात्रों के लिए विशिष्ट शैक्षिक व्यवस्था एवं संस्थान में उच्च कोटि के संसाधन बहुत ही कम मूल्य पर प्रदान किये जा रहे है जो की राष्ट्र सेवा के समतुल्य ही है।

👉इस शहर में पुलिस ने कार चोरी रोकने के लिए उठाया यह कदम, मुफ्त में बांट रही है एपल एयर टैग

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की लखनऊ के ग्रामीण अंचल में होकर भी एसआर के प्रबंधको एवं कर्मचारियों के परिश्रम से दिव्य संस्थान बनाया गया है, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि संस्थान के कर्मठ मुखिया के संस्कार हर कर्मचारी में दिखाई पड़ते है।

भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ एसआर ग्रुप का "उड़ान 2023" 

एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान एमएलसी ने कहा की छात्र के भविष्य का सृजन गुरु के द्वारा होता है, जो राष्ट्र सेवा के समान है। गुरु के संस्कार परिवार, फिर समाज और देश निर्माण जैसे ही है। उन्होंने सभी आये हुऐ अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

👉राजनाथ बोले- यहां सांप्रदायिक तत्व तांडव मचा रहे, UP में इधर-उधर किया तो जय श्री राम…

भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ एसआर ग्रुप का "उड़ान 2023" 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह (संसदीय कार्यमंत्री), राज्यमंत्री रजनी तिवारी (उच्च शिक्षा), मंत्री अनूप प्रधान (राजस्व), मंत्री सतीश शर्मा (खाद्य एवं रसद), मंत्री जसवंत सिंह सैनी (औद्योगिक विकास), मंत्री सूर्य प्रकाश शाही (कृषि),  मंत्री दानिश राजा अंसारी (अल्पसंख्यक कल्याण), मंत्री संदीप कुमार सिंह (बेसिक शिक्षा), मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप (पिछड़ा वर्ग कल्याण), केंद्रीय मंत्री आवास एवं शहरी विकास कौशल किशोर, धर्म पाल सिंह महामंत्री संगठन भाजपा उत्तर प्रदेश, मंत्री कारागार सुरेश राही, युवा नेता नीरज सिंह, सभापति मानवेन्द्र सिंह, महंत राजू दास हनुमानगढ़ी, इंजी अवनीश सिंह एमएलसी, विधायक नीरज बोरा, विधायक योगेश शुक्ला आदि उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...