Breaking News

टीएमयू और ट्विनटेक के बीच एमओयू

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कॉलेज और ऑटोडेस्क अधिकृत लर्निंग पार्टनर ट्विनटेक डिजाइन एंड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के बीच एमओयू साइन किया गया।

👉🏼फरवरी 2024 रहा रिकॉर्ड गर्म, यूरोपीय जलवायु एजेंसी ने ये बताई गर्मी बढ़ने की वजह

इस एमओयू का लक्ष्य टीएमयू के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में औद्योगिक डिजाइन और इंजीनियरिंग तकनीक को एकीकृत करना है, जिससे छात्रों को आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में सफल होने के लिए आवश्यक व्यावहारिक अनुभव और कौशल प्रदान किया जा सके।

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की ओर से डीन एकेडमिक्स प्रो मंजुला जैन और ट्विनटेक डिजाइन एंड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड की ओर से निदेशक निरंजन कुमार सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो आरके द्विवेदी भी मौजूद रहे।

टीएमयू और ट्विनटेक के बीच एमओयू

डीन एकेडमिक्स प्रो मंजुला जैन ने बताया कि ऑटोडेस्क अधिकृत लर्निंग पार्टनर के रूप में ट्विनटेक के साथ साझेदारी करके हमारे छात्र ऑटोडेस्क के इंडस्ट्री ओरिएंटेड सॉफ्टवेयरों का उपयोग करने में सक्षम होंगे ताकि बाजार में उनकी रोजगार क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मकता में इजाफा होगा।

👉🏼आईपीएल में आखिरी बार दिखेगा RCB का यह दिग्गज? अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पर भी ले सकते हैं फैसला

सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो आरके द्विवेदी ने इस साझेदारी को विश्वविद्यालय के शैक्षिक योगदान को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि एमओयू के तहत ट्विनटेक डिजाइन एंड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित करने और छात्रों के लिए इंडस्ट्री ओरिएंटेड प्रोजेक्ट और इन्टर्नशिप की सुविधा प्रदान करेगा।

इसके साथ ही ट्विनटेक और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से ऑटोडेस्क फ्यूजन 360 पर दो दिनी फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम भी हुआ। ऑटोडेस्क के एजुकेशन स्पेशलिस्ट राजेश यादव ने फैकल्टी मेंबर्स को प्रैक्टिकल डेमोंसट्रेशन और हैंड्स ऑन एक्सरसाइज के साथ प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर डॉ हिमांश कुमार, डॉ संकल्प गोयल, अरुण गुप्ता आदि फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...