Breaking News

विद्युत मूल्य बढ़ोत्तरी के खिलाफ पूरे प्रदेश में चलाएगा आन्दोलन: लोकदल

लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि देशभर के किसान बुरे दौर से गुजर रहे है। किसानों को न गन्ने की फसल का भुगतान समय पर मिल रहा है और न ही किसी फसल की उचित मूल्यों पर खरीद हो रही है। पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रही वृद्धि से किसानों की कमर टूट गई है और अब बिजली मूल्यों में हुई वृद्धि।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और किसानों के नाम से चल रही अन्य योजनाएं या तो अव्यवहारिक है या फिर उनके क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार व्याप्त है। फलस्वरूप, उनका कोई लाभ गांव तक नहीं पहुंच रहा है। उत्तर प्रदेश में तो राज्य सरकार ने विद्युत दरें इतनी बढ़ा दी है कि ग्रामीण क्षेत्र में हर घर पर आर्थिक तंगी के काले बादल मंडरा रहे है।

श्री चौधरी ने आगे कहा कि किसान अगर आज सड़कों पर है, तो यह भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के वादाखिलाफी के विरुद्ध आक्रोश को और कृषि संकट को प्रमाणित करता है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे सरकार सुनने के बजाय, गरीबों की आवाज दबाना चाहती है। विद्युत मूल्य बढ़ोत्तरी के खिलाफ पूरे प्रदेश में चलाएगा आन्दोलन।

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...