Breaking News

औरैया: मतदाताओं को बांटने को लायी गयीं 40 सोलर पैनल लाइटें बरामद

औरैया। जिले के सहायल क्षेत्र में पुलिस ने एक प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटने को लायीं गईं करीब छह लाख रूपए कीमत की 40 सोलर लाइट पैनल व 40 पोल बरामद किए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ब्लाक सहार की ग्राम पंचायत लखुनों में मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने के लिए व उन्हें बांटने के लिए लाये गये करीब छह लाख रुपए कीमत की 40 सोलर पैनल मय 40 पोल व अन्य उपकरण के पुलिस ने प्रत्याशी के घर के अंदर से बरामद किए हैं। बताया गया कि निवर्तमान प्रधान वीरेन्द्र बाबू निषाद की पत्नी इस चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवार हैं।

प्रधान अपनी पत्नी को चुनाव जिताने के लिए सोलर लाइटों को चुनाव दौरान बांटने के लिए लाये थे। जिसकी जानकारी होते ही गांव के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक मकान अंदर रखे 40 सोलर पैनल मय 40 पोल समेत अन्य उपकरण बरामद कर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...