महाराष्ट्र। मुम्बई के नायर अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। MRI (एमआरआई) मशीन में फंसकर एक लड़के की मौत हो गई।
अस्तपाल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक MRI मशीन में फंसकर मरने वाले युवक के घरवालों ने अस्तपाल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
- घरवालों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से हमारे हंसते-खेलते,
- 32 वर्षीय नौजवान राजेश मारू की जान चली गई।
- घटना के मुताबिक राजेश मारू की मां का इलाज अस्तपाल में चल रहा था।
- जब मारू अपनी मां की एमआरआई कराने एमआरआई रूम में जाने लगा
- तो वहां मौजूद स्टाफ ब्वॉय ने उनकी मां के लगे ऑक्सीजन गैस सिलेंडर भी अंदर ले जाने को कहा।
- इस पर राजेश मारू सहित उसके घरवालों ने एतराज जताया ।
- तो वार्ड ब्वॉय ने कहा कि अभी मशीन बंद है।
- जैसे ही युवक सिलेंडर अंदर लेकर गया तो मशीन ने युवक को सिलेंडर समेत अंदर खींच लिया।
- मशीन के अंदर जाते ही सिलेंडर का ढक्कन खुल गया और राजेश मारू के पेट में गैस भर गई।
- उसे खींचने की कोशिश भी की गई लेकिन, जब तक उसके पेट में काफी गैस भर चुकी थी।
- उसे गंभीर हालत में ट्रोमा के इमरजेंसी में ले जाया गया लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।