• 200 गौ रखने के लिए बनाया जायेगा कान्हा उपवन गौ शाला
गोरखपुर। महेसरा चार्जिंग पॉइंट के बगल में नगर निगम की खाली जमीन के पास कूड़ा ट्रांसफार्मर स्टेशन सीएंडडी वेस्ट एमआरएफ सेंटर तथा मानीराम क्षेत्र में छुट्टा पशुओं द्वारा खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान से बचाने के लिए 200 गौ रखने की क्षमता के लिए कान्हा उपवन गौशाला के लिए स्थलीय जमीन का निरीक्षण कर निदेशालय को पत्र प्रेषित करेंगे। जिससे गौशाला बन जाने से छुट्टा पशुओं को रखा जाए और मनीराम क्षेत्र में खड़ी फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सके।
स्मैक व शराब पीकर उत्पात मचाने वाले उत्पातीयों पर लगाया जाएगा अंकुश- एडीजी
आज नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा मुख्य अभियंता संजय चौहान एव देवेंद्र कुमार के साथ महेसरा इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन के बगल में नगर निगम की खाली भूमि का निरीक्षण कर वहां पर कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन, सीएंडडी वेस्ट, एमआरएफ सेंटर आदि बनवाने का कार्य शुरू कराने हेतु के साथ ही 200 गौवंश की क्षमता का कान्हा गौशाला बनवाने का प्रस्ताव निदेशालय में प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल